Adipurush में भी प्रभास की आवाज बनेंगे शरद केलकर, बाहुबली की तरह देंगे दमदार वॉइस ओवर
|Adipurush Updates आदिपुरुष फिल्म में प्रभास की आवाज शरद केलकर देंगे। वह फिल्म बाहुबली में भी ऐसा कर चुके है। आदिपुरुष रामायण से प्रेरित है और प्रभास की भूमिका मर्यादा पुरुषोत्तम प्रभु श्रीराम पर आधारित है। सभी इस फिल्म को लेकर उत्साहित है।