Actresses in Cop Role: दीपिका पादुकोण से लेकर तापसी पन्नू तक, ये एक्ट्रेसेस प्ले करेंगी पुलिस का रोल
|कॉप का रोल प्ले करके कई एक्टर्स ने अपनी अलग पहचान बनाई है। सिंघम हो या चुलबुल पांडे कॉप के दमदार रोल ने दर्शकों के दिलों में अलग छाप छोड़ी है। अब कॉप के रोल में एक्ट्रेसेस भी बड़े पर्दे पर धमाल मचाने के लिए तैयार हैं।