ACT 2016: फाइनल में चीन से भिड़ेगा भारत
|भारतीय विमिंस हॉकी टीम शुक्रवार को अपने अंतिम राउंड रोबिन मैच में चीन के हाथों 2-3 से हार गई, लेकिन वह एशियन चैंपियन्स ट्रोफी के फाइनल में जगह बनाने में सफल रही। शनिवार को होने वाले फाइनल में भारत की टक्कर एक बार फिर चीन के साथ ही होगी। भारतीय टीम ने चार मैचों में से दो में जीत हासिल की और पॉइंट्स टेबल में दूसरी पोजिशन पर रहते हुए खिताबी मुकाबले के लिए जगह बनाई।
होगी दोहरी सफलता: भारतीय विमिंस टीम यदि फाइनल में चीन को चित करने में सफल हो जाती है, तो यह एशियन हॉकी में भारत के लिए दोहरी सफलता होगी। कुछ ही दिनों पहले भारतीय मेंस टीम ने इसी टूर्नमेंट के फाइनल में पाकिस्तान को हराकर खिताब जीता था।
चीन के साथ हुए इस मैच में चीन के लिए चेन यांग ने 35वें, गो क्यो ने 51वें और ओउ शिजिया ने 58वें मिनट में गोल किया। भारत के लिए पूनम रानी ने 52वें मिनट में पेनल्टी कॉर्नर को गोल में बदला, जबकि कैप्टन वंदना कटारिया ने 55वें मिनट में फील्ड गोल दागा। चीन ने एक समय में भारत पर 2-0 से बढ़त हासिल कर ली थी, लेकिन पूनम और वंदना के गोलों की मदद से भारत ने वापसी करते हुए 2-2 की बराबरी की। हालांकि, 58वें मिनट में हासिल पेनल्टी कॉर्नर पर गोल करते हुए चीन ने यह मुकाबला अपने नाम कर लिया।
पहले खिताब पर नजर: चीन ने अब तक खेले अपने चार में से तीन मैचों में जीत दर्ज की। उसे एकमात्र हार जापान के हाथों मिली। भारत ने साउथ कोरिया और मलयेशिया पर जीत हासिल की थी, जबकि जापान के साथ उसका मुकाबला बराबरी पर रहा।
मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।