AAP-BJP समर्थित गुप्ता की उम्मीदवारी को कौन खारिज कर सकता है: माकन

नई दिल्ली
कांग्रेस ने सोमवार को कहा कि जब भारतीय जनता पार्टी (BJP) की अगुवाई वाली केंद्र सरकार व आम आदमी पार्टी (AAP) राज्यसभा चुनाव के लिए एन.डी.गुप्ता की उम्मीदवारी का समर्थन कर रही हों ‘तब भला कौन नामांकन को खारिज करेगा।’

दिल्ली कांग्रेस के प्रमुख अजय माकन ने एक ट्वीट में कहा, ‘एन.डी. गुप्ता के राज्यसभा जाने का निर्णय पहले से तय था, लेकिन हम यह उजागर करना चाहते थे कि कैसे AAP ने एक BJP समर्थक को राज्यसभा के लिए चुना है।’ कांग्रेस की शिकायतों को खारिज कर AA[ के राज्यसभा के उम्मीदवार एन.डी. गुप्ता की उम्मीदवारी को मंजूरी मिलने के तुरंत बाद उन्होंने कहा, ‘जब AAP व BJP, राज्य व केंद्र सरकार, दोनों समर्थन कर रही हों तो नामांकन को कौन खारिज करेगा।’

कांग्रेस द्वारा निर्वाचन अधिकारी निधि श्रीवास्तव से एन. डी. गुप्ता की शिकायत के बाद उनके नामांकन की जांच को स्थगित कर दिया था। कांग्रेस ने अपनी दो बार की गई शिकायत में कहा था कि राष्ट्रीय पेंशन योजना (एनपीएस) ट्रस्ट की ऑडिट कमेटी के अध्यक्ष के तौर पर गुप्ता ने इस्तीफा नहीं दिया है। निर्वाचन अधिकारी को लिखे अपने पत्र में दिल्ली कांग्रेस के प्रमुख अजय माकन ने कहा था कि नारायण दास गुप्ता अध्यक्ष के तौर पर 8 सितम्बर 2015 को नियुक्त हुए थे और उन्होंने अब तक पद से इस्तीफा नहीं दिया है। AAP के दो अन्य उम्मीदवारों संजय सिंह व व्यापारी सुशील गुप्ता के राज्यसभा चुनाव के लिए नामांकन को शनिवार को मंजूरी दे दी गई थी।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।

Delhi Political News in Hindi, दिल्ली राजनीति समाचार, खबर , Delhi Politics News