AAP विधायक अमानतुल्लाह खान छेड़छाड़ मामले में अरेस्ट, 1 दिन के लिए भेजे गए जेल
|दिल्ली पुलिस ने आम आदमी पार्टी के विधायक अमानतुल्लाह खान को गिरफ्तार कर लिया है। खान पर उनके साले की पत्नी ने छेड़छाड़ का आरोप लगाया है। गिरफ्तारी के बाद खान को एक दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।
इससे तीन दिन पहले अमानतुल्लाह ने जामिया नगर पुलिस स्टेशन जाकर खुद को गिरफ्तार करने को कहा था। लेकिन उस वक्त पुलिस ने उन्हें अरेस्ट करने से इनकार कर दिया था। ओखला से विधायक अमानतुल्लाह खान ने पुलिस पर ‘दबाव’ में काम करने का आरोप लगाया है। आरोप लगाए जाने के बाद खान ने पार्टी के सभी पदों से इस्तीफा दे दिया था।
हालांकि खान ने इस तरह के किसी भी आरोप से इनकार किया है। खान का कहना है कि वह पिछले चार साल से इस महिला से नहीं मिले हैं। उन्होंने कहा, ‘मैं कभी इसके घर नहीं गया। इस मामले में मेरे साथ ज्यादती हो रही है, क्योंकि मैं आप आदमी पार्टी का विधायक हूं।’ खान ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को लिखे अपने पत्र में कहा है, ‘मुझे और मेरे परिवार को तरह-तरह के झूठे आरोप लगा कर फंसाया जा रहा है। मैं जनता को सफाई देते-देते थक गया हूं।’
खान को जुलाई में एक महिला को धमकी देने के मामले में गिरफ्तार किया गया था। उनका नाम कथित भर्ती घोटाले में भी आया था, जिसकी वजह से ऐंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) ने उनके ऑफिस में छापा मारा था। मार्च में खान का एक विडियो भी वायरल हुआ था जिसमें वह पीएम मोदी और गृहमंत्री राजनाथ सिंह पर आपत्तिजनक टिप्पणी करते नजर आए थे।
(PTI इनपुट्स के साथ)
मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।