AAP नेताओं के दिल्ली से बाहर होने पर मनोज तिवारी का निशाना

नई दिल्ली
प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष मनोज तिवारी ने कहा है कि लगभग पूरी दिल्ली सरकार और सत्ताधारी दल के विधायक अपनी पार्टी के राजनीतिक विकास के लिए दिल्ली के बाहर हैं। इसका खर्च दिल्ली की जनता पर पड़ रहा है। तिवारी ने कहा है कि आज दिल्ली की जनता स्कूल ऐडमिशन, सार्वजनिक परिवहन, प्रदूषण, अस्पतालों, राशन कार्ड और समाज कल्याण योजनाओं से जुड़ी चौतरफा समस्याओं से घिरी है।

उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार में इस पर चिंता करने वाला कोई नहीं है। अस्पताल के अंदर मरीजों के तीमारदारों के लिए बनाए रसोई घर को आम आदमी कैंटीन का नाम देने का छलावा करते हैं, जबकि दिल्ली में इसी जनवरी में अब तक 100 बेघरों की ठंड से मौत के दर्दनाक सरकारी आंकड़े समाने हैं। दिल्ली में जनवरी, 2016 के बाद से गरीबों के राशन कार्ड बनने बंद हैं।

मनोज तिवारी ने कहा कि दिल्ली बीजेपी मांग करती है कि मुख्यमंत्री केजरीवाल बताएं कि 2 साल के कार्यकाल में उनकी सरकार ने कितने स्कूल-कालेजों में नई सीट जोड़ी हैं। अस्पतालों में कितने नए बिस्तर जोड़ें हैं और जनवरी, 2016 से राशन कार्ड बनने बंद क्यों हैं?

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।

दिल्ली समाचार, खबर, हिन्दी Political News Delhi