AAP को काम के दम पर जीत का भरोसा
|बवाना सीट पर 23 अगस्त को होने जा रहे उपचुनाव में आम आदमी पार्टी इस समय चुनाव प्रचार के कई मॉडलों पर काम कर रही है। पार्टी का दावा है कि अभी तक 50 हजार घरों में डोर टु डोर कैंपेन हो चुका है और छोटी जनसभाएं भी हो रही हैं। विधायकों की पदयात्रा का भी कार्यक्रम रखा जा रहा है और चुनाव से पहले मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की रैली भी होगी। आप के दिल्ली प्रदेश संयोजक गोपाल राय का कहना है कि बवाना सीट पर होने वाले उपचुनाव में दिल्ली सरकार का कामकाज सबसे बड़ा फैक्टर है और लोगों को यह बताया जा रहा है कि आने वाले ढाई साल में कौन इस क्षेत्र के विकास के लिए क्या कर सकता है?
उन्होंने कहा कि कॉलोनी में पाइपलाइन से लेकर सड़के बनाने का काम शुरू हो चुका है। राय ने पार्टी से इस्तीफा देने वाले पूर्व विधायक और बीजेपी के कैंडिडेट वेद प्रकाश पर सवाल उठाते हुए कहा कि बवाना क्षेत्र के लिए अलग-अलग प्रॉजेक्ट के लिए 207 करोड़ रुपये का बजट था लेकिन इसे खर्च नहीं किया गया। वेद प्रकाश ने इस्तीफा दे दिया और अब बीजेपी ने उन्हें कैंडिडेट बनाया है। राय ने कहा कि राजौरी गार्डन विधानसभा उपचुनाव में जो सवाल आप के सामने थे, वही सवाल आज बीजेपी के सामने आए। बीजेपी को जवाब देना है कि जिस विधायक को जनता ने पांच साल के लिए चुना था, वह विधायक इस्तीफा दे देता है और फिर से चुनाव मैदान में उतर रहा है।
आम आदमी पार्टी का कहना है कि बवाना सीट पर कॉलोनियों और जेजे क्लस्टर में पार्टी को लोगों का पूरा समर्थन मिल रहा है और गांवों में पार्टी फोकस कर रही है। यहां पर 26 गांव हैं और हर गांव के लिए आम लोगों की कमिटी बनाई जा रही है। इस कमिटी की सिफारिश को विधायक के जरिए ग्रामीण विकास बोर्ड को भेजा जाएगा। बोर्ड ने दिल्ली के हर गांव के लिए दो-दो करोड़ रुपये का बजट निर्धारित किया है और इस तरह से बवाना के गांवों को अगले दो साल में 104 करोड़ रुपये मिलेंगे और विकास कार्य पर खर्च होंगे।
गोपाल राय का कहना है कि बवाना सीट पर बड़े स्तर पर विकास कार्य शुरू हो रहे हैं और इसमें तेजी लाई जाएगी। कॉलोनी में पानी, सड़क और नालियों को बनाने के साथ- साथ गांवों के विकास पर फोकस किया जाएगा। गांव में पब्लिक ट्रांसपॉर्ट की समस्या भी दूर की जाएगी। राय ने बताया कि विधायक पदयात्रा करेंगे और दिल्ली सरकार के पिछले ढाई साल के कामकाज के बारे में बताएंगे। प्रॉजेक्टर शो शुरू कर दिया गया है। पार्टी का दावा है कि इस्तीफा देने वाले विधायक और बीजेपी के कैंडिडेट वेद प्रकाश को लेकर लोगों में गुस्सा है वहीं पूर्वांचल से आने वाले और जेजे क्लस्टर में रहने वाले आप कैंडिडेट रामचंद्र को लोगों को समर्थन मिल रहा है।
मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।