Aamir Khan के बेटे जुनैद ख़ान के डेब्यू पर बहन इरा ख़ान की प्यार भरी शिकायत- ‘मुझे फ़िल्म के बारे में कुछ नहीं बताया’
|Aamir Khans son Junaids Debut जुनैद ने पीके के दौरान राजकुमार हिरानी को असिस्ट किया था। जुनैद ने एक्टिंग की तैयारी के लिए थिएटर का कोर्स नवरस साधना पूरा किया है। जुनैद ख़ान 2017 से थिएटर्स में दिलचस्पी ले रहे हैं।