कैंसर से अकेले लड़े आदेश: 12-12 लाख के लगे इंजेक्शन, बेचनी पड़ी थी हमर
|मुंबई: पांच साल से कैंसर से लड़ रहे म्यूजिक कंपोजर आदेश श्रीवास्तव का शनिवार को अंतिम संस्कार कर दिया गया (देखें PHOTOS)। उन्हें मल्टीपल मायेलोमा (प्लाज्मा सेल्स का कैंसर) था। करीब डेढ़ महीने पहले तीसरी बार कैंसर के लक्षण उभरने के बाद उन्हें कोकिलाबेन अस्पताल में भर्ती कराया गया था। शुक्रवार-शनिवार की दरमयानी रात 12.30 बजे उनकी मौत हो गई थी। खराब हो गई थी माली हालत बीमारी की वजह से आदेश की माली हालत बेहद खराब हो गई थी। इतनी कि उन्हें अपनी कई करोड़ रुपए कीमत वाली हमर बेचनी पड़ी। उनकी पत्नी ने भी एक इंटरव्यू में बताया था कि मौत से पहले एक लाइफ सेविंग इंजेक्शन लगवाने में 12 लाख रुपए का खर्च आ रहा था। हालांकि, विजयेता के भाई ललित पंडित ने कुछ दिन पहले कहा था, ''हमने कभी किसी से पैसा नहीं मांगा है और न ही हमें पैसा चाहिए। हमें लोगों की दुआओं की जरूरत है।'' लोगों ने किया नजरअंदाज, लेकिन अकेले ही लड़े आदेश को कैंसर होने के बारे में पहली बार 2010 में पता चला था। इसके बाद, फिल्म इंडस्ट्री ने उनको नजरअंदाज करना शुरू कर दिया। आदेश ने…