हंगरी शरणार्थियों की बाढ़ रोकने बुडापेस्ट आने वाली ट्रेनों पर लगाएगा ब्रेक
|पराग्वे। हंगरी, सीरिया से आने वाली शरणार्थियों की बाढ़ से निपटने के लिए अब बुडापेस्ट आने वाली ट्रेनों पर ब्रेक लगाएगा। रिपोर्ट के मुताबिक, शरणार्थी राजधानी न पहुंच पाएं, इसलिए स्लोवाकिया और चेक गणराज्य से आने वाली ट्रेनों को बॉर्डर से लगे कस्बे जोब में ही रोक दिया जाएगा। चेक और स्लोवाक रेलवे कंपनियों ने बयान जारी कर कहा कि पैसेंजर्स को वैकल्पिक रूट से बुडापेस्ट आने की सुविधा दी जाएगी। हंगरी पुलिस ने सैकड़ों शरणार्थियों को बुडापेस्ट रेलवे स्टेशन आने की छूट तो दी है, लेकिन अधिकारियों ने पश्चिमी यूरोप जाने वाली सभी ट्रेनें रद्द कर दी हैं। इससे भ्रम की स्थिति पैदा हो गई है। इस बीच, बुडापेस्ट रेलवे स्टेशन के दो दिन बाद खुलने पर गुरुवार स्टेशन पर हजारों की तादाद में शरणार्थी जमा हो गए। स्टेशन का फाटक खुलने से पहले शरणार्थियों ने रात स्टेशन के बाहर ही बिताई। शरणार्थी ऑस्ट्रिया या जर्मनी जाने के लिए ट्रेन चाहते हैं। लेकिन पुलिस ने उन्हें दो दिन से रोक रखा था। कुछ सूत्रों ने बताया कि ऑस्ट्रिया अपने यहां 1,500 शरणार्थियों को लेने के लिए तैयार…