बैंकॉक ब्लास्ट का मुख्य संदिग्ध गिरफ्तार
|भाषा, बैंकॉक : थाइलैंड की राजधानी बैंकॉक के लोकप्रिय ब्रह्मा मंदिर में बम विस्फोट के मामले में सुरक्षा एजेंसियों ने दूसरे विदेशी नागरिक को कंबोडिया की सीमा के पास गिरफ्तार किया है। इस शख्स को इस मामले का ‘मुख्य संदिग्ध’ माना जा रहा है। पुलिस के मुताबिक वह देश छोड़कर भागने की कोशिश कर रहा था। मंदिर में हुए विस्फोट में 20 लोग मारे गए थे। थाई प्रधानमंत्री जनरल प्रयूत चान-ओ-चा ने कहा कि यह गिरफ्तारी तब हुई जब वह सीमापार की कोशिश कर रहा था। हम उससे पूछताछ कर रहे हैं। वह मुख्य संदिग्ध है और विदेशी नागरिक है। उसे मंगलवार सुबह गिरफ्तार किया गया। स्थानीय मीडिया के अनुसार यह वही व्यक्ति है जो 17 अगस्त की सीसीटीवी फुटेज में पीली टीशर्ट पहने हुए और कथित तौर पर बम वाला थैला लिए हुए दिखा था। प्रधानमंत्री के मुताबिक अगर यह वही व्यक्ति है तो फिर वही हमलावर है।
मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।