अमेरिकी ओपनः क्वॉर्टर फाइनल में भिड़ सकते हैं जोकोविच-नडाल
| दुनिया के नंबर एक खिलाड़ी नोवाक जोकोविच और 14 बार के ग्रैंड स्लैम चैंपियन राफेल नडाल का सामना अमेरिकी ओपन क्वॉर्टर फाइनल में हो सकता है। ब्रिटेन के एंडी मरे पहले दौर में ऑस्ट्रेलिया के निक किर्गीयोस से खेलेंगे। उन्हें फाइनल की राह में फ्रेंच ओपन चैंपियन स्टान वावरिंका और 17 बार के ग्रैंड स्लैम चैंपियन रोजर फेडरर को हराना होगा। नौ ग्रैंड स्लैम जीत चुके सर्बिया के जोकोविच को चार बार अमेरिकी ओपन फाइनल में पराजय झेलनी पड़ी है। जोकोविच को पहले दौर में ब्राजील के जोओ सूजा से खेलना है। वहीं नडाल क्रोएशिया के बोर्ना कोरिच से खेलेंगे। चौथी वरीयता प्राप्त और पिछले उपविजेता केइ निशिकोरि का सामना क्वॉर्टर फाइनल में पिछले चैंपियन मारिन सिलिच से हो सकता है। दूसरी वरीयता प्राप्त फेडरर को पहले दौर में अर्जेंटीना के लियोनार्डो मायेर से खेलना है। क्वॉर्टर फाइनल में उनकी टक्कर फ्रांस के रिचर्ड गास्केट या चेक गणराज्य के थामस बर्डिच से हो सकती है।
मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।