‘नहीं घटेंगे मकानों के दाम, दावे गलत’
|जमीन जायदाद का विकास करने वाली कंपनियों का शीर्ष संगठन क्रेडाई ने कहा कि मकान की कीमतें कम करने की कोई गुंजाइश नहीं है. संगठन ने मकानों की मांग बढ़ाने के लिए आवास ऋण पर ब्याज दर के साथ करों में कमी करने की मांग की.