Film Review: अटल जज्बे और बेइंतहां प्यार की दास्तान है ‘मांझी’
|डायरेक्टर केतन मेहता, जो बायोपिक के स्पेशलिस्ट हैं, उन्होंने परेश रावल को लेकर ‘सरदार’, आमिर खान के साथ ‘मंगल पाण्डे : द राइजिंग’ जैसी प्रेरणाप्रद फिल्में बनाई हैं, अब वो बिहार के असल जिंदगी से ही प्रेरित कहानी लेकर आए हैं, जो दशरथ मांझी के जीवन पर आधारित है.