मांझे से कटा बाइक चालक का गला, परिवार समेत सूरत फ्लाईओवर से 70 फीट नीचे गिरे
रत में दोपहिया वाहन पर फ्लाईओवर पर एक परिवार के लिए पतंग का मांझा काल बन गया। मांझे से दोपहिया वाहन चालक रेहान का गला कट गया। वह बाइक पर नियंत्रण नहीं रख सके और बाइक सूरत फ्लाईओवर से 70 फीट नीचे गिर गई।
