अमिताभ केंद्र से सुरक्षा मांगें तो विचार को तैयार: बीजेपी
| शुक्रवार को मुलायम सिंह और पुलिस अफसर अमिताभ ठाकुर की बातचीत का ऑडियो टेप जारी होने बाद बीजेपी ने इस मौके को भुनाने की पूरी कोशिश की है। बीजेपी महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि अगर समाजवादी पार्टी सुप्रीमो द्वारा फोन पर कथित रूप से धमकाए गए उत्तर प्रदेश के आईपीएस अधिकारी केंद्र सरकार से सुरक्षा की मांग करेंगे तो केंद्र उन्हें सुरक्षा देने पर विचार कर सकती है। कैलाश विजयवर्गीय से जब पत्रकारों ने पूछा कि एक आईपीएस अधिकारी को सपा सुप्रीमो ने कथित रूप से धमकी दी है तो इसपर उन्होंने कहा कि इससे आप उत्तर प्रदेश की कानून व्यवस्था का अंदाजा लगा सकते है। जब एक आईपीएस अधिकारी को धमकी मिल रही है तो फिर आम जनता की क्या बिसात। वैसे अगर अधिकारी केंद्र सरकार से सुरक्षा की मांग करें तो उनकी मांग पर विचार किया जा सकता है।
मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।