VIDEO: रिलीज हुआ \’ब्रदर्स\’ के लिए करीना का आइटम नंबर \’मेरा नाम मैरी\’

(करीना कपूर खान)   मुंबई: लगता है यह साल करीना कपूर खान का है। एक ओर वे 'बजरंगी भाईजान’ जैसी बड़ी फिल्म की हीरोइन हैं, दूसरी ओर 'ब्रदर्स’ में उनके आइटम सॉन्ग को लेकर वे सुर्खियां बटोर रही थीं। मैरी सौ टक्का तेरी.. टाइटल का यह सॉन्ग रिलीज हो गया है, जिसमें करीना कपूर खान सिजलिंग अवतार में नजर आ रहीं हैं। गाने में करीना गोल्डन और सिल्वर कलर के टू-पीस ड्रेस में दिखाई दे रही है। करीना के साथ गाने में सिद्धार्थ मल्होत्रा की झलक भी देखने को मिली है।    वैसे, बेबो के इस गाने ने शुरुआत से ही सुर्खियों बटोरी है। #MeraNaamMary सोशल साइट्स पर ट्रेंड कर रहा है। 'मैरी सौ टक्का तेरी’ की उतनी ही चर्चा है, जितनी कैटरीना स्टारर 'चिकनी चमेली’ की थी। दोनों ही गानों के पीछे एक ही टीम है। कैटरीना वाला गाना 'अग्निपथ’ में था जिसके निर्माता करण जौहर और निर्देशक करण मल्होत्रा थे। बतौर प्रोड्यूसर और डायरेक्टर ये 'ब्रदर्स’ से भी जुड़े हैं। उस गाने की तरह इसे भी अजय-अतुल ने कंपोज किया है। गणेश आचार्य ने कोरियोग्राफ किया है। अभिताभ भट्टाचार्य ने इसे लिखा…

bhaskar