PHOTOS: काजोल से करीना तक, जब सास के साथ दिखे ये 11 स्टार्स

(काजोल के साथ वीना देवगन, ऐश्वर्या राय बच्चन के साथ जया बच्चन, करीना कपूर खान के साथ शर्मिला टैगोर)   मुंबई: सास-बहू के झगड़े एक आम जिंदगी का हिस्सा बन गए है। लेकिन इस मामले में हमारे बॉलीवुड स्टार्स काफी अलग हैं। बी-टाउन एक्टर और एक्ट्रेसेस अपनी सासु मां के साथ अच्छी बॉन्डिंग शेयर करते हैं। हालांकि, स्टार्स की उनकी मदर-इन-लॉ के साथ रेयर अपीयरेंस ही होती है। लेकिन जब कभी ये किसी इवेंट्स और पार्टीज में दिखते हैं, उन्हें क्वालिटी टाइम स्पेंड करते हुए देखा गया है।   हाल ही में काजोल को उनकी सास वीना देवगन के साथ एयरपोर्ट पर देखा गया। इसके अलावा ऐश्वर्या राय बच्चन अपनी मदर-इन-लॉ जया बच्चन के साथ कई दफे नजर आ चुकी हैं। करीना कपूर खान को भी शर्मिला टैगोर के साथ फैमिली फंक्शन्स में देखा जा चुका है। रानी मुखर्जी से लेकर जेनेलिया तक, आमिर से लेकर सैफ अली खान तक.. यह सभी स्टार्स अपनी सासु मां के साथ अच्छी बॉन्डिंग शेयर करते हैं।   dainikbhaskar.com आपको दिखाने जा रहा है बॉलीवुड स्टार्स की उनकी मदर-इन-लॉ के साथ खास फोटोज….

bhaskar