तलाक नहीं लेंगे गोविंदा-सुनीता:कपल के बीच हुई सुलह, मैनेजर बोला- ये खबरें पुरानी हैं, कोर्ट में कुछ कागज जमा किए थे, जिससे अफवाह फैली
गोविंदा फिर एक बार तलाक की खबरों से सुर्खियों में आ गए हैं। रिपोर्ट्स थीं कि उनकी पत्नी सुनीता आहूजा ने बांद्रा फैमिली कोर्ट में तलाक की अर्जी दी है और एक्टर पर दूसरी महिलाओं से संबंध होने के आरोप लगाए हैं। विवाद के बीच अब गोविंदा के मैनेजर ने कहा है कि कपल के बीच अब सब कुछ ठीक हो चुका है और दोनों जल्द ही स्टेटमेंट जारी कर सकते हैं। हाल ही में न्यूज एजेंसी एएनआई से बातचीत में गोविंदा के मैनेजर ने कहा है, ‘तलाक से जुड़ी जो भी खबरें सामने आ रही हैं वो पुरानी घटनाओं पर आधारित हैं। गोविंदा-सुनीता के बीच फिलहाल सब कुछ ठीक है। ये पुरानी बात है, जो अब फैलाई जा रही है। मुझे लगातार कॉल आ रहे हैं, लेकिन अब सब ठीक है। उनके बीच सब सुलझ गया है। चिंता की बात नहीं हैं, हम जल्द ही ऑफिशियल बयान भी जारी करेंगे।’ गोविंदा के मैनेजर ने ये भी कहा है कि कुछ लोग इस तरह की झूठी काहनियां फैलाकर फायदा उठाने की कोशिश कर रहे हैं। बताते चलें कि गोविंदा के मैनेजर से पहले उनके वकील ललित बिंद्रा ने भी साफ किया था कि तलाक का मामला ताजा नहीं हैं। उन्होंने एनडीटीवी को दिए इंटरव्यू में कहा था, “कोई केस नहीं है, सब कुछ सुलझ रहा है। यह सब लोग पुरानी चीजें उठाकर डाल रहे हैं। गोविंदा और सुनीता परिवार के साथ गणेश चतुर्थी मनाएंगे। सुनीता इसकी तैयारियों में व्यस्त हैं।” कैसे शुरू हुईं तलाक की खबरें? 22 अगस्त से गोविंदा-सुनीता के तलाक की खबरें सुर्खियों में हैं। हॉटरफ्लाई की रिपोर्ट में लिखा गया था कि सुनीता ने गोविंदा के खिलाफ एडल्ट्री और क्रूअलिटी के आरोप लगाते हुए तलाक की अर्जी दी है। हालांकि दैनिक भास्कर ने गोविंदा के करीबी सूत्रों से संपर्क कर इस खबर को निराधार कहा था। इससे पहले भी बीते साल दिसंबर में गोविंदा-सुनीता के तलाक की खबरों ने तुल पकड़ लिया था। 5 दिसंबर को सुनीता ने बांद्रा फैमिली कोर्ट में तलाक की अर्जी दी थी। हालांकि कुछ समय बाद उन्होंने खुद मीडिया को दिए इंटरव्यू में कहा था कि मुझे और गोविंदा को कोई अलग नहीं कर सकता।
