फलस्तीनी हमास गुट को ISIS की चेतावनी, कहा- तुम्हारे शासन का हम करेंगे खात्मा

दुबई। खूंखार आतंकी संगठन आईएसआईएस (इस्लामिक स्टेट) ने फलस्तीनी सशस्त्र हमास गुट को चेतावनी दी है कि वह गाजापट्टी पर उसके शासन को जड़ से मिटा देगा। आईएसआईएस ने बाकायदा 16 मिनट का एक वीडियो जारी किया है। जिसमें उसने कहा है कि गाजा पट्टी में सलाफियों पर हमास गुट के हमले की वह कड़ी निंदा करता है।   इस्लामिक स्टेट ने गाजा पट्टी में इस्लामी कानून को सही अर्थों में लागू नहीं करने के लिए भी हमास गुट की निंदा की है। आईएसआईएस के मुताबिक, जिहाद का अर्थ भूभाग पर कब्जा करना मात्र नहीं, बल्कि इस्लामी कानून को भी लागू करना है। आईएसआईएस ने हमास को कड़े शब्दों में चेताया है कि वह उसके शासन का खात्मा करने की कसम खा चुका है।

bhaskar