ऐसा है शाहिद कपूर और मीरा राजपूत की शादी का कार्ड

नई दिल्ली। शाहिद कपूर और मीरा राजपूत परिणय सूत्र में बंधने जा रहे हैं। उनके शादी के कार्ड भी मेहमानों में बांटे जा रहे हैं। कार्ड देखने में साधारण लेकिन बेहद आकर्षक है। ये हाई प्रोफाइल शादी सात जुलाई गुडगांव में होगी। शादी करने के बाद शाहिद 12 जुलाई को मुंबई में ग्रैंड रिसेप्शन देंगे। खबरों की मानें तो शाहिद मीरा को सभी से मिलवाना चाहते हैं। इसलिए उन्होंने बॉलीवुड स्टार्स के साथ-साथ अपनी को-एक्ट्रेसेस रहीं करीना कपूर खान ('फिदा', 'जब वी मेट', 'चुप चुपके', '36 चाइना टाउन'), विद्या बालन ('किस्मत कनेक्शन'), प्रियंका चोपड़ा ('कमीने', 'तेरी मेरी कहानी'), सोनाक्षी सिन्हा ('आर…राजकुमार') के नाम भी शामिल हैं। दिलचस्प बात यह है कि चारों एक्ट्रेसेस से उनका नाम जुड़ चुका है। करीना और प्रियंका से शाहिद का लंबे समय तक अफेयर भी रहा है।

bhaskar