आतंकियों को इस्लामिक स्टेट बुलाना बंद करे मीडियाः डेविड कैमरन

लंदन
ब्रिटिश पीएम डेविड कैमरन ने मीडिया से कहा है कि आतंकी संगठन को इस्लामिक स्टेट कहकर बुलाना बंद करें। उन्होंने बीबीसी और दूसरे मीडिया संगठनों से अपील की कि इस आतंकी संगठन का जिक्र करते समय इस्लामिक स्टेट नाम के इस्तेमाल से बचें।

कैमरन ने अंदेशा जताया कि ऐसा करने से इस संगठन की हत्याओं की प्रवृत्ति को अनुचित मान्यता मिल जाएगी।

बीबीसी के टुडे प्रोगाम में कैमरन ने कहा, ‘मैं चाहता हूं कि बीबीसी इसे इस्लामिक स्टेट बुलाना बंद करे, क्योंकि यह यह इस्लामिक स्टेट नहीं है।’

कैमरन को लगता है कि इससे मौत का खेल खेलने वाले इस आतंकी संगठन को अनुचित मान्यता मिलती है जो ब्रिटिश युवाओं को लुभा कर सीरिया और इराक में लड़ने के लिए भर्ती कर रहे हैं।

ब्रिटिश पीएम ने इसके बजाए ISIL (इस्लामिक स्टेट ऑफ इराक ऐेंड लिवैंट) नाम के इस्तेमाल को कहा। कैमरन ट्यूनीशिया में शुक्रवार को एक हमलावर द्वारा एक बीच पर करीब 30 ब्रिटिश नागरिकों की हत्या के बाद इस प्रोगाम में शिरकत करने आए थे।

उन्होंने कहा कि इस आतंकी संगठन से युद्ध हमारी पीढ़ी का संघर्ष है। कैमरन ने कहा, ‘हमें उन सभी चीजों के लिए लड़ना चाहिए, जिसके लिए हम लड़ सकते हैं।’

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।

Navbharat Times