क्यों Sunny Deol के साथ काम कर पछताया था ये प्रोड्यूसर? कहा- मेरे लिए बुरे सपने जैसा था
|फिल्म निर्माता सुनील दर्शन (Suneel Darshan) ने सनी देओल के साथ काम करने के अपने अनुभव को निराशाजनक बताया है। उन्होंने सनी देओल पर एक फिल्म के लिए पैसे लेने का आरोप लगाया जो कभी बनी ही नहीं। सुनील ने सनी के साथ इंतेकाम लुटेरे और अजय जैसी फिल्मों में काम किया।