अर्नोल्ड सहित कई सेलेब गे राइट्स के पक्ष में आए
|अमेरिकी एक्टर अर्नोल्ड श्वार्ज़नेगर ने इस बार बेहद नायाब तरीके से गे मैरिज का समर्थन किया है। उनके अलावा कई अन्य सेलेब्रिटीज ने अपनी प्रोफाइल फोटो को रेनबो कलर देकर अपना समर्थन जताया है। एक्टर और कैलिफोर्निया के पूर्व गवर्नर अर्नोल्ड श्वार्जनेगर ने फेसबुक प्रोफाइल फोटो में अपनी अपकमिंग फिल्म 'टर्मिनेटर जेनिसिस' का पोस्टर लगाया है। इसमें वे बेहद आक्रमक नजर आ रहे हैं। यूं लग रहे हैं जैसे गे राइट्स के समर्थन में उन्होंने हथियार उठा लिए हों। उनके इस रेनबो कलर वाले फोटो को 2.47 लाख से अधिक लोगों ने लाइक किया है। श्वार्जनेगर ने लॉस एंजिलिस में हुई प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि अमेरिकी सुप्रीम कोर्ट का फैसला स्वागत योग्य है। इसे बहुत पहले ले लेना चाहिए था। अब गे समुदाय के लोग भी सामान्य लोगों की तरह जी सकेंगे। गौरतलब है कि श्वार्जनेगर लंबे समय से गे राइट्स का समर्थन कर रहे हैं। वे कई विरोध प्रदर्शनों में भी शामिल रहे हैं। Lady Gaga, Singer लेडी गागा ने भी अपनी टि्वटर प्रोफाइल फोटो रेनबो कलर में की है। उन्होंने कहा है कि यह सेलिब्रेशन…