‘बीयर की तरह पीना…’ Paresh Rawal को Veeru Devgan ने दी थी यूरिन पीने की सलाह, 15 दिनों में दिखा था चमत्कारी असर
|कॉमेडी जॉनर की फिल्मों में बेहतरीन अभिनय के लिए परेश रावल (Paresh Rawal) जाने जाते हैं। दिग्गज अभिनेता होने के नाते उनके पास फिल्मी दुनिया से जुड़ा अनुभव भी ज्यादा है। यही कारण है कि उनके किस्से भी रोचक होते हैं। अब एक्टर ने दिवंगत डायरेक्टर वीरू देवगन की एक सलाह के बारे में खुलासा किया है। जिसे अपनाने से उनकी पैर की चोट सही हो गई थी।