Jaat Worldwide Collection Day 13: जाट की बल्ले-बल्ले! वसूल लिया पूरा बजट, बुधवार को विदेशों में हुई बमफाड़ कमाई
|गदर-2 के बाद एक बार फिर से सनी देओल (Sunny Deol) की बॉक्स ऑफिस पर निकल पड़ी है। फाइनली जाट का वह समय आ गया है जिसका सनी देओल न जाने कब से इंतजार कर रहे थे। इंडिया में ये फिल्म भले ही फिल्म थोड़ा वर्किंग डेज की वजह से स्लो हो रही हो लेकिन दुनियाभर में तो जाट ने अपने कलेक्शन से तहलका मचा दिया है।