’75 हफ्तों तक चले फिल्म’ Raid 2 का ट्रेलर देख गदगद हुआ Ajay Devgn का ये जिगरी, कर दी बड़ी भविष्यवाणी
|Ajay Devgn 75वां छापा मारने को तैयार हैं। लंबे वक्त से Raid 2 का इंतजार हो रहा था। इसके ट्रेलर रिलीज ने फैंस की एक्साइटमेंट को औ बढ़ा दिया है। एक तरफ जहां फैंस उनकी तारीफ करते नहीं थक रहे वहीं अब अजय देवगन के जिगरी दोस्त ने तो फिल्म को लेकर भविष्यवाणी ही कर डाली। फिल्म 1 मई को रिलीज होगी।