Chhaava Box Office Day 40: छावा ने बदल दिया बॉक्स ऑफिस का गणित, निशाने पर आई सबसे बड़ी हिंदी फिल्म
|बीते महीने रिलीज हुई विक्की कौशल और रश्मिका मंदाना की ऐतिहासिक फिल्म छावा की रिलीज को एक महीने से ज्यादा का समय हो चुका है। हालांकि कमाई के मामले में ये मूवी पुष्पा 2 से भी काफी आगे दौड़ रही है। रिलीज के 40वें दिन मंगलवार को फिल्म ने करोड़ों में कमाई की। छावा के निशाने पर अब सबसे बड़ी हिंदी फिल्म आ चुकी है।