Chhaava Collection Day 38: आग लगा दी! छावा की कमाई पर ब्रेक लगाना मुश्किल, अचानक से बदल गया पूरा समीकरण
|Chhaava Box Office Collection Day 38 विक्की कौशल और रश्मिका मंदाना की फिल्म छावा अपने छठवें हफ्ते में प्रवेश कर चुकी है। एक महीने से अधिक समय होने के बावजूद फिल्म के कलेक्शन में कोई खास फर्क नहीं पड़ा है। फिल्म में विक्की ने छत्रपति शिवाजी महाराज के बेटे संभाजी का रोल निभाया है। वहीं अब 38वें दिन के अर्ली ट्रेंड्स भी आ गए हैं।