Ajinkya Rahane को KKR का कप्तान क्यों बनाया गया? फ्रेंचाइजी के CEO ने राज से उठाया पर्दा
|Ajinkya Rahane over Venkatesh Iyer KKR Captain कोलकाता नाइट राइडर्स ने आईपीएल 2025 के लिए टीम का कप्तान अजिंक्य रहाणे को बनाया। रहाणे को वेंकटेश अय्यर की जगह कप्तान बनाने के फैसले ने हर किसी को हैरान किया। वेंकटेश को केकेआर ने मोटी रकम देकर खरीदा था लेकिन रहाणे को उन्हें कप्तान के लिए चुना। इसके पीछे की वजह केकेआर के सीईओ ने बताई।