5 फिल्मों ने Salman Khan को बनाया सिनेमा का सिकंदर, 90 के दशक में रचा था इतिहास
|Salman Khan Box Office Record सलमान खान को हिंदी सिनेमा के मेगा सुपरस्टार कहा जाता है। बॉक्स ऑफिस पर उनका रिकॉर्ड काफी शानदार रहा है लेकिन क्या आपको ये जानकारी है कि वो कौन सी 5 फिल्में थीं जिनके दम पर करियर की शुरुआत में ही सिकंदर (Sikandar) स्टार ये साबित कर दिया था और बॉलीवुड पर राज करेंगे। आइए जानते हैं कि उनकी वो फिल्में कौन सी थीं।