Crazxy Review: कहानी दमदार, सस्पेंस शानदार… 93 मिनट की ‘क्रेजी’ मूवी देखने लायक है या नहीं?
|Crazxy Movie Review तुम्बाड के 10 साल बाद बड़े पर्दे पर सोहम शाह (Sohum Shah) ने फिल्म क्रेजी से वापसी की है। काफी समय से इस फिल्म को लेकर चर्चा हो रही थी। अब जब यह फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है और आप इसे सिनेमाघरों में देखने की प्लानिंग कर रहे हैं तो पहले इसका रिव्यू जरूर पढ़ें।