Chhaava vs Stree 2: स्त्री के आगे नहीं चला छावा का जोर, कमाई में यहां पीछे रह गई Vicky Kaushal की फिल्म!
|Chhaava Collection Day 20 छावा की रिलीज को 20 दिन का लंबा वक्त बीत गया है। हालांकि बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के मामले में अभिनेता विक्की कौशल (Vicky Kaushal) की ये मूवी हार मानने को तैयार नहीं है। लेकिन रिलीज के 20वें दिन कमाई के मामले में छावा हॉरर कॉमेडी मूवी स्त्री 2 (Chhaava vs Stree 2) से पीछे रह गई है।