कॉपी-कैट निकलीं Tamannaah Bhatia!, इस फिल्म में Kareena Kapoor की Jab We Met का सीन टू सीन दोहराया
|फिल्मों के रीमेक की कहानी काफी पुरानी है। कभी साउथ की मशहूर फिल्मों का बॉलीवुड के मेकर्स रीमेक बनाते हैं तो कभी वहां के निर्देशक-निर्माता हिंदी फिल्मों की कहानी वहां लेकर जाते हैं। हालांकि अधिकतर एक्टर्स रीमेक में भी अपना फ्लेवर एड करने की कोशिश करते हैं। हालांकि तमन्ना भाटिया अपनी एक फिल्म में करीना कपूर का हर सीन कॉपी करती हुई दिखाई दी थीं।