Chhaava Collection: ‘तारा सिंह’ पर भी भारी पड़ गया ‘छावा’, 10वें दिन कमाई में 5 फिल्मों को कुचलकर बढ़ी आगे
|Chhaava vs Gadar 2 फिल्म छावा का बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार प्रदर्शन रिलीज के दूसरे वीकेंड भी पर जारी रहा है। 10वें दिन विक्की कौशल (Vicky Kaushal) स्टारर इस मूवी की कमाई में जबरदस्त उछाल देखने को मिला है। जिसके चलते छावा ने 5 बड़ी फिल्मों की छुट्टी कर दी है। इस मामले में सनी देओल की गदर 2 भी छावा के निशाने पर आई है।