सेना प्रमुख जनरल द्विवेदी की फ्रांस यात्रा, रक्षा-सैन्य संबंधों को बढ़ाने पर रहेगा फोकस

भारत और फ्रांस के बीच रक्षा सहयोग को मजबूत करने के उद्देश्य से थल सेना प्रमुख जनरल उपेंद्र द्विवेदी 24 से 27 फरवरी तक फ्रांस दौरे पर हैं। इस यात्रा में वे फ्रांसीसी सेना के वरिष्ठ अधिकारियों से मिलेंगे फ्रांसीसी सैन्य संस्थानों का दौरा करेंगे और द्विपक्षीय सैन्य अभ्यासों तथा आधुनिक युद्ध की प्रकृति पर चर्चा करेंगे। यह यात्रा दोनों देशों के बीच रक्षा-रणनीतिक साझेदारी बढ़ाने में मददगार साबित होगी।

Jagran Hindi News – news:national