कौन हैं Mrs में Sanya Malhotra के ऑनस्क्रीन पति निशांत दहिया , सोशल मीडिया पर उन्हें क्यों मिल रही नफरत
|सान्या मल्होत्रा की मिसेज को अपनी दमदार कहानी के लिए हर तरफ तारीफ मिल रही है। दर्शकों के बीच इस फिल्म को लेकर काफी चर्चा है। हर महिला खुद को सान्य मल्होत्रा के किरदार से जोड़कर देख रही है। हालांकि इस फिल्म में सान्या मल्होत्रा के पति के किरदार में नजर आए दिवाकर कुमार को लोग नफरत की नजर से देख रहे हैं।