Sky Force Day 10 Worldwide Collection: मौज कर दी! दुनियाभर में स्काई फोर्स की धांसू कमाई, धड़ल्ले से छापे नोट
|Sky Force Worldwide Collection Day 10 बॉलीवुड फिल्म स्काई फोर्स इस वक्त थिएटर्स में ऑडियंस की पहली पसंद के तौर पर कमाल कर रही है। कमाई के मामले में वीकेंड पर एक बार फिर से स्काई फोर्स ने गर्दा उड़ा दिया है और वर्ल्डवाइड कलेक्शन में इस जादुई आंकड़ों को छू लिया है। आइए जानते हैं कि स्काई फोर्स का टोटल बिजनेस कितना हुआ है।