भारत में तेजी से बढ़ रही मतदाता, 99.1 करोड़ हुई मतदाताओं की संख्या; जानिए पिछले साल कितना था आंकड़ा

भारत में मतदाताओं की संख्या अब 99.1 करोड़ हो गई है जो पिछले वर्ष लोकसभा चुनाव के समय 96.88 करोड़ थी। इसकी जानकारी चुनाव आयोग के आंकड़ों में दी गई है। राष्ट्रीय मतदाता दिवस से पहले जारी एक बयान में चुनाव आयोग ने बुधवार को कहा कि मतदाता सूची युवा और लिंग-संतुलित दिखती है जिसमें 18-29 आयु वर्ग के 21.7 करोड़ मतदाता हैं।

Jagran Hindi News – news:national