Pushpa 2 Day 48 Collection: मंगल रहा अमंगल! अब पुष्पाराज के साथ हो गया खेला, कमाई रही इतनी
|Pushpa 2 Day 48 Collection पिछले डेढ़ महीने से साउथ सुपरस्टार अल्लू अर्जुन की मूवी पुष्पा 2 सिनेमाघरों से लेकर बॉक्स ऑफिस पर लगातार धूम मचा रही हैं। हालांकि रिलीज के सातवें सप्ताह में इस मूवी के कलेक्शन में गिरावट जरूर आई है। इस बीच पुष्पा- द रूल की रिलीज के 48वें दिन की कमाई की ताजा रिपोर्ट सामने आ गई है।