Daaku Maharaaj Box Office Day 7: वीकेंड पर सुस्त पड़ी नंदमूरि बालाकृष्ण की फिल्म, 7वें दिन इतना हुआ बिजनेस
|साउथ एक्टर नंदमूरि बालाकृष्ण (Nandamuri Balakrishna) की फिल्म देश से लेकर विदेश तक में खूब बवाल काट रही है। फिल्म में उनके साथ बॉबी देओल विलेन के किरदार में नजर आ रहे हैं। मूवी ने दुनियाभर में 100 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर डाली है तो वहीं बॉक्स ऑफिस पर भी धीर ही सही मगर आगे बढ़ रही है। आइए जानते हैं 7वें दिन के आंकड़ें क्या कहते हैं।