क्या है क्विक कॉल ट्रैप? अगर आप भी फंसे तो खाली हो जाएगा बैंक अकाउंट; ऐसे खुद को रखें सावधान

साइबर ठग तेजी से नए-नए फ्रॉड के तरीके को अपनाने में जुटे हैं। ऐसे में ही एक नया फ्रॉड सामने आया है। आपकी नेकदिली बैंक खाता तक खाली करवाता सकती है। अगर सावधानी नहीं बरती गई तो… इंटरनेट के इस युग में आपको बेहद सावधान रहने की जरूरत है। अगर कोई शख्स आपसे किसी मजबूरी या इमरजेंसी में फोन कॉल्स के लिए मोबाइल मांगता है तो बिल्कुल ही सतर्क रहे।

Jagran Hindi News – news:national

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *