‘Kapil Dev भी जानता है कि वह दिमाग से खिसका हुआ है…’, Yograj Singh को पूर्व क्रिकेटर ने जमकर लताड़ा
|Surinder Khanna On Yograj Singh भारतीय टीम को 1983 में वनडे विश्व कप जिताने वाले कपिल देव और युवराज सिंह के पिता और पूर्व क्रिकेटर योगराज सिंह चर्चा में हैं। हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान योगराज सिंह ने महान कप्तान कपिल देव पर आलोचना की। इस कड़ी में पूर्व भारतीय क्रिकेटर सुरिंदर खन्ना (Surinder Khanna) ने भी बड़ा बयान दिया हैं।