Daaku Maharaaj Day 3 Collection: ‘डाकू महाराज’ ने डाला बॉक्स ऑफिस पर डाका, वीक डे में भी नहीं थमी कमाई
|Daaku Maharaaj Day 3 Collection नंदमुरी बालाकृष्णन की फिल्म डाकू महाराज (Daaku Maharaaj) 12 जनवरी को रिलीज हुई थी। फिल्म को 100 करोड़ के बजट में बनाया गया था लेकिन एक तरीके से देखा जाए तो इसमें तीन दिनों में ही अपना आधा बजट निकाल लिया है। वीक डे में भी फिल्म की कमाई हैरान करने वाली रही है जानिए कलेक्शन।