Game Changer Day 3 Collection: खेला हो गया रे! गेम चेंजर का बदला पूरा गेम, संडे की छुट्टी में भी कमाई रही इतनी
|राम चरण की फिल्म को रिलीज के 3 दिन होने वाले हैं। गेम चेंजर ने पहले दिन शानदार शुरुआत की थी जिसे देखकर लग रहा था कि ये आने वाले दिनों में पुष्पा 2 की धाक को मिटाने में कामयाब साबित होगी। मगर ताजा आंकड़ों की कहानी कुछ और ही बता रही है। फिल्म को छुट्टियों का फायदा कितना मिला और कितना नहीं ये जानने के लिए पढ़ें खबर।