Love is Forever में लगेगा रोमांस और थ्रिलर का तड़का, पहले नहीं देखी होगी ऐसी हॉरर कॉमेडी
|Love is Forever Review जिस तरह से साल 2024 बॉक्स ऑफिस के लिए हॉरर कॉमेडी वाला साल रहा। उसी तरह से साल 2025 भी धमाका करने के लिए तैयार है। पिछले साल रिलीज हुई मुंज्या स्त्री 2 और भूल भुलैया 3 को लोगों ने खूब प्यार दिया। अब नए साल पर आ रही Love is Forever से भी मेकर्स को ऐसी ही उम्मीद है।