Game Changer Day 1 Collection: राम चरण की फिल्म ने पहले ही दिन बदला गेम, Pushpa 2 को आंख दिखाकर कमाए करोड़ों
|राम चरण की गेम चेंजर का इंतजार अब खत्म हो गया है। रिलीज के बाद ही दर्शकों ने थिएटर्स की ओर रुख करना शुरू कर दिया है। 450 करोड़ के अनुमानित बजट से बनी एस शंकर की निर्देशित मूवी का पहले दिन की कमाई का आंकड़ा (Game Changer Day 1 Collection) सामने आ चुका है। आइए जानते हैं कि यह मूवी कोई बड़ा कमाल दिखा पाई है या नहीं।