Pushpa 2 Day 36 Collection: ब्रेक लगा ले पुष्पाराज! 5वें हफ्ते बढ़ी पुष्पा 2 की रफ्तार, कमाई हुई तेजतर्रार
|Pushpa 2 Box Office Collection Day 36 साउथ सिनेमा के दिग्गज निर्देशक सुकुमार की मूवी पुष्पा 2 बॉक्स ऑफिस पर बवाल काटे हुए है। आलम ये है कि वीक डे में भी इस मूवी का शानदार कलेक्शन कम होने का नाम नहीं ले रहा है और फिल्म सरपट दौड़ती नजर आ रही है। आइए जानते हैं कि 36वें दिन पुष्पा 2 ने कितना कारोबार किया है।