Mumbai: एक ही नंबर पल्टे की दो कार, ताज होटल के सामने खड़ी थीं दोनों गाड़ियां, मामले की सच्चाई जानकर पुलिस रह गई दंग!
|मुंबई के ताज होटल के बाहर सोमवार को एक ही नंबर की दो कार खड़ी मिलीं। सफेद रंग की दोनों कार पर पीले रंग की नंबर प्लेट लगी थी। एक ही नंबर की दो कारें मिलने पर तुरंत इसकी जानकारी पुलिस को दी गई। पुलिस ने दोनों कारों को कोलाबा पुलिस स्टेशन लाकर जब ड्राइवरों से पूछताछ की पता चला कि माजरा क्या है।