Deva Teaser: फुल फायर! पुराने फॉर्म में लौटे Shahid Kapoor, ‘देवा’ का पॉवरफुल टीजर हुआ रिलीज

शाहिद कपूर (Shahid Kapoor) बड़े पर्दे पर देवा के साथ लौटने को तैयार हैं। मोशन पोस्ट रिलीज होने के बाद फिल्म में उनके पॉवरफुल किरदार का अंदाजा फैंस ने लगा लिया था। अब मेकर्स ने एक्साइटमेंड बढ़ाने का काम देवा का टीजर जारी (Deva Teaser Out) करके कर दिया है। आइए जानते हैं कि टीजर वीडियो में क्या खास देखने को मिला है।

Jagran Hindi News – entertainment:bollywood